गुरु घासीदास जी की झांकियां के साथ निकली भव्य शोभायात्रा गांव के कोने-कोने में गूंजे जय जय सतनाम का नारे- प्रवीण महेश्वरी
रायपुर। सतनामी समाज मुजगहन के अध्यक्ष प्रवीण महेश्वरी ने बताया की छत्तीसगढ़ की धरती पर जन्म लेकर सतनाम आंदोलन के माध्यम से पूरे भारत वर्ष मे सत्य , अहिंसा , भाईचारा का पाठ पढ़ाने वाले, मानव मानव एक समान का संदेश देकर , सामाजिक समरसता व समानता का पाठ पढ़ाने वाले परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास की 268वी जयंती मना रहे है।
गुरु पर्व का आगाज करते हुए भोर में प्रातः 5 बजे सतनाम पंथ के पवित्र प्रतिक " जोड़ा जैतखाम व गुरु गद्दी " पूजा - अर्चना किया गया। हर साल इस अवसर पर यहाँ की बालिकाऐं तथा महिलाऐं श्वेत वस्त्र धारण कर आरती की थाल सजाकर मंगल चौंक बनाकर सामूहिक रुप से पुजा ( आरती) में सम्मिलित होती हैं, साथ ही सभी लोग अपने - अपने घरों के आंगन में चौंक पुरकर दीप जलाती हैं। प्रवीण महेश्वरी ने बताया की हर वर्ष सतनाम शोभा यात्रा बड़े धूम धाम से निकाली जाती है, यह परम्परा लगभग विगत दस वर्षों से मुजगहन सतनामी समाज में चली आ रही है। इससे पुरे मुहल्ले में ऐसा प्रतीत होता है जैसे पुरे लोग दिसम्बर माह भर बाबा जी के भक्ति में लीन - तल्लीन हो गए हो, बहुत ही सात्विक आनंद की अनुभूति होता है।
इस तरह हर साल दिसम्बर माह में प्रतिदिन गुरु बाबा जी की पुजा - आरती के साथ दिन की शुरुआत होती है। अध्यक्ष प्रवीण महेश्वरी ने सभी को गुरु घासीदास जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Subscribe our newsletter to stay updated