Adevertise
Top Stories
अपराध
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

छत्तीसगढ़ युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर की गुंडागर्दी, छेरीखेड़ी वुड आईलैंड रेस्टोरेंट में की मारपीट और जान से मारने की धमकी, रायपुर एसपी को की गई शिकायत , देखें आवेदन तथा सीसीटीवी फुटेज : बिल पेमेंट को लेकर हुई स्टॉफ से मारपीट 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित रेस्टोरेंट वुड आईलैंड में अपने आप को युथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव बताए जाने वाले राहुल ठाकुर द्वारा रेस्टोरेंट में बिल पेमेंट को लेकर रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि रेस्टोरेंट वुड आईलैंड छेरीखेड़ी राजधानी रायपुर में स्थित है जो कि हर्षित सावरकर नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है। रात क़रीब 11 बजे युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर नामक शख्स अपने साथियों संग रेस्टोरेंट पहुंचा जिसके साथ कुछ लड़कियां जो उनके मित्र बताए जा रहें हैं वो भी साथ थे , रेस्टोरेंट संचालक हर्षित सावरकर का कहना है कि राहुल ठाकुर अपने मित्रो के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे तथा बिल के पेमेंट को लेकर राहुल ठाकुर द्वारा रेस्टोरेंट के स्टॉफ के साथ विवाद, मारपीट हुआ। हर्षित सावरकर ने बताया कि विवाद के बाद बातचीत कर उनके द्वारा समझौता किया गया लेकिन अगले ही दिन करीब 15-20 लड़के शाम 5 बजे रेस्टोरेंट पहुंचे और जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ भी किया।


रेस्टोरेंट व्यवसायी हर्षित सावरकर ने रायपुर एसपी से शिकायत कर आवेदन दिया:

छेरीखेड़ी स्थित रेस्टोरेंट वुड आईलैंड के संचालक हर्षित सावरकर ने इस पूरे मामले की जानकारी रायपुर पुलिस अधिक्षक से की है। आवेदन में हर्षित सावरकर ने घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि समझौते के बाद अगले दिन कुछ लड़कों ने ताडफोड़ की और उन्हें लड़की के झूठे मामले में फंसाने , जान से मारने, रेस्टोरेंट बंद करवाने की धमकी भी दी गई है। हर्षित का कहना है कि रेस्टोरेंट के काउंटर का दरवाजा तोड़ा गया और तोड़फोड़ कर गल्ले से 3,60,000 रूपए भी लूटकर ले गए। रेस्टोरेंट संचालक हर्षित ने आवेदन में यह भी कहा कि भविष्य में उनके साथ कुछ भी घटती है तो उसके जिम्मेदार राहुल ठाकुर ही होंगे।

मंदिर हसौद थाना में रिपोर्ट दर्ज नही की जा रही थी , घटना की पूरी रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव के माध्यम से दी गई : 7 लोगों की गिरफ्तारी बाकी हुए फरार 

हर्षित सावरकर का यह भी कहना है कि मंदिर हसौद थाना में भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की जा रही थी और शाम 6 बजे से रात 3 बजे तक उन्हे थाना में ही बैठाया गया। इन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी गई। वहीं इस पूरे वारदात में रेस्टोरेंट में 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान होना भी बताया गया है। यह भी बताया गया कि राहुल ठाकुर समेत अन्य 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई बाकी अन्य फरार बताए जा रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने: युंका करेगी कार्यवाही:

इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी सामने आया है जिसमें करीब 15 से 20 युवक लाठी डंडे के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे और जमकर उत्पात और तोड़फोड़ भी रेस्टोरेंट में की, और वहां रखी कुर्सियां, सोफा, कांच, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टीवी, फ्रीज और अन्य समान तोड़ दिया गया। इस मामले पर युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना बिलकुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी और यूंका इसपर कड़ी कार्यवाही करेगी और निष्कासन भी ऐसे लोगों को युंका करेगी।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise