Adevertise
Top Stories
news-details
चुनाव
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/ नगर पालिका निगम से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु, पूर्व विधायक रेखचंद जैन के साथ शनिवार को महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव वार्ड पहुंचकर सर्वप्रथम हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया व सघन जनसंपर्क शुरू किया..इस अवसर पर श्री ग़ैदु ने महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव वार्ड के युवा पार्षद प्रत्याशी जाहिद हुसैन को जिताने व जगदलपुर में कांग्रेस का महापौर बनाने हेतु कांग्रेस को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के हेतु वार्डवासियों से अपील कर समर्थन मांगा.

इस दौरान मलकीत ग़ैदु ने कहा मुझे कांग्रेस पार्टी ने मुझे जगदलपुर से महापौर प्रत्याशी के लिए टिकट दिया है,जिसमें मै पूरी तरह से प्रतिबद्धता के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा.आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से इस बार नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हमारा सबसे पहला कदम शहर के समस्त वार्डवासियों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण करना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.हम सभी एक नए विजन के साथ शहर को समृद्ध व बेहतर बनाने का हरदम प्रयास करेंगे विकसित जगदलपुर बनाएंगे.

ग़ैदु ने कहा आप सभी वार्डवासी वार्ड के युवा पार्षद प्रत्याशी जाहिद हुसैन को प्रचंड मतों से विजयी बनाए ताकि आपके वार्ड में किसी भी किस्म की समस्या न हो पाए एवं वार्ड का बेहतर विकास हो सके साथ ही नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनाकर कांग्रेस का विजयी परचम लहराएं।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise