Adevertise
Top Stories
news-details
अपराध
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

बड़ी खबर:-मंत्री के बाद अब कलेक्टर का बना फर्जी व्हाट्सअप क्लोन,लोगों से मांगे जा रहे थे रुपये:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)

छत्तीसगढ़/महासमुंद।मंत्री के बाद अब कलेक्टर का बना फर्जी व्हाट्सअप क्लोन,लोगों से मांगे जा रहे थे रुपये, दरअसल महासमुंद जिले के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर उनके नाम पर साइबर ठगों ने अफसरों से पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है,जिसके बाद सायबर सेल ने उस फेक आईडी को ब्लॉक कर दिया है फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी है,मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर का है, जहाँ ठगों ने कलेक्टर साहब के व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर जिले के अधिकारियों से कैश की डिमांड के साथ ठगों ने रिचार्ज आदि की भी मांग की है।





वहीं कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की फेक आईडी का पता चलते ही उन्होंने महासमुंद एसपी विवेक शुक्ला को इस पर कार्रवाई करने को कहा है, सायबर सेल टीम ने कलेक्टर के फेक आईडी को ब्लॉक कर दिया है,वही इस मामले में कोतवाल सिदेश्वर सिंह का कहना है कि जानकारी मिलते ही फेक आई डी को ब्लॉक कर दिया गया है और इसकी जाँच शुरू कर दी गई है फ़िलहाल मामले में . अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है…

You can share this post!

Related Posts
Adevertise