Adevertise
Top Stories
news-details
अपराध
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

रायपुर में ड्रग्स सप्लाई कर रही थीं हाई प्रोफाइल तरीके से युवतियों को पुलिस ने दबोचा:- 


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.) 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने दो लड़कियों को उनके दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया है। ये लड़कियां लग्जरी कार से ड्रग्स सप्लाई कर रही थीं। पुलिस ने इनके पास से 90 हजार रुपये की ड्रग्स और 20 लाख रुपये की एक लग्जरी कार बरामद की है। कार में सफर के दौरान यह लड़किया कुछ लड़कों को साथ लेकर ड्रग्स का कारोबार कर रही थीं। पुलिस को सूचना मिली कि अंबुजा मॉल के पास एक लग्जरी कार में लड़के-लड़कियां मौजूद हैं। वे ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे। पंडरी थाने की एंटी क्राइम व साइबर स्क्वॉड व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में लड़कों ने अपना नाम प्रखर मारवा, मो. आवेश बताया। युवती ने अपना नाम प्रिया स्वर्णकार बताया। पुलिस ने जब इन लड़कों से पूछताछ की तो उन्हें एक और लड़की नेहा भगत और उसके साथी अभय के बारे में पता चला। 

इसके बाद टीम ने नेहा को भी पकड़ लिया। नेहा ने ही प्रखर और उसके साथियों को ड्रग्स दी थी। पता चला कि ये ड्रग्स गोवा से रायपुर लाए गए थे। फिर मॉल और वीआईपी रोड क्लब व बार के बाहर बिक्री की तैयारी थी। पूछताछ में गिरोह ने स्वीकार किया कि नए साल की पार्टियों में नशीला पदार्थ लाने के लिए लाया जाता था। पुलिस के पास यह भी जानकारी है कि जश्न की आड़ में नशे का कारोबार किया जाएगा। पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह से 18 पैकेट नशीला पदार्थ बरामद किया है। प्रखर दलदल  तेंदुआ अपार्टमेंट सिवनी, अभय कुमार तेलीबांधा का रहने वाला है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise