Adevertise
Top Stories
news-details
अपराध
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों और उनके तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने आज बुधवार को शहर में अवैध नशीली दवाइयों का धंधा करने वाले एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए तस्कर के पास से हजारों रुपये के अवैध नशीली दवाइयां भी बरामद की है


सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के मदन मोहन मालवीय वार्ड के मिशन ग्राउंड के पास स्कूटी सवार एक युवक संदिग्ध सामान लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तुरंत मिशन ग्राउंड के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पतासाजी करते हुए मिशन ग्राउंड से स्कूटी में सवार एक संदिग्ध युवक को घेराबंदी करने के बाद पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ करते हुए उसके स्कूटी में रखे सफेद रंग के झोले की तलाशी ली। इस तलाशी में पुलिस ने युवक के झोले से प्रतिबंधित दवाई ओनिरेस्क क्लोफेनिरामाईन मेलेट एंड कोडिन फास्फेट सिरप के 55 नग और एसिटामिनोफेन कैप्सूल के 480 नग बरामद किया। जब पुलिस ने पकड़े गए युवक से इन प्रतिबंधित दवाइयों से सम्बंधित कागजात के बारे में पूछा तो युवक ने पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा शहर में बेचने की नीयत में था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी वेदांत सलूर (25) निवासी नयामुण्डा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मिले प्रतिबंधित दवाइयों की कीमत 13 हजार रुपये से अधिक है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। इस मामले में बोधघाट टीआई समेत उपनिरीक्षक प्रमोद ठाकुर, औषधि निरीक्षक विनय ठाकुर, प्रधान आरक्षक पवन श्रीवास्तव, आरक्षक भूपेंद्र नेताम और सहायक आरक्षक प्रदीप पीटर ने अहम भूमिका निभाई है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise