Adevertise
Top Stories
अपराध
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

 
जगदलपुर/बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई  है। 


मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (आईपीएस ) विकास कुमार ने बताया की पुलिस को  सूचना प्राप्त हुई थी कि  एक व्यक्ति अपनी स्कूटी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर
उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रहा है  सूचना मिलते ही नगरनार थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका पहुंचकर घेराबंदी कर दी और बताए गए स्कूटी चालक को धर दबोच,पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अमन गुप्ता पिता नारायण गुप्ता उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 8 आदर्श मार्ग अनूपपुर थाना कोतवाली जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश का निवासी बताया,  तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल  35 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,50,000 रुपया एवं  एक स्कूटी बिना नंबर सोल्ड नगदी रकम ₹500 एक नग मोबाइल बरामद हुआ। उक्त समान को  जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 01 आरोपि को गिरफ्तार कर  अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक -  शिवानंद सिंह
 उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, रनेश सेठिया 
सहायक उप निरीक्षक सतीश तिवारी प्र.आ.अहीलेश नाग, डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप, आरक्षक चंद्र कुमार सैनिक सत्यनारायण

You can share this post!

Related Posts
Adevertise