Adevertise
Top Stories
अपराध
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/ बस्तर पुलिस ने सट्टापट्टी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है, और जगदलपुर शहर के संजय मार्किट में रहने वाले दंतेश्वर राव के मकान से 38 लाख 63 हजार रुपये बरामद किए हैं, बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दंतेश्वर राव जगदलपुर शहर का सबसे बड़ा सट्टा खाईवाल है,

लंबे समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, और आखिरकार पुलिस ने सोमवार रात को दंतेश्वर राव की मौजूदगी की सूचना पर दबिश देते हुए क्रिकेट मैच और अन्य सट्टापट्टी के मामले में कार्यवाही करते हुए घर से छानबीन कर 38 लाख 63 हजार रुपए बरामद किए हैं, साथ ही 10 से अधिक मोबाइल फोन, बैंक के पासबुक और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं,

सट्टापट्टी के खिलाफ बस्तर पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है, फिलहाल पुलिस दंतेश्वर राव को रिमांड में लेकर लगातार उससे पूछताछ कर रही है ,बताया जा रहा है कि दंतेश्वर राव के लिंक और भी लोगों से जुड़े हुए हैं, ऐसे में पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में लगी हुई है, वही सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि लंबे समय से दंतेश्वर राव की शहर में सट्टा का व्यापार चलाने की जानकारी मिल रही थी,

इसके बाद लगातार पुलिस इसकी तलाश कर रही थी और सोमवार देर रात को दंतेश्वर राव के घर पर होने की सूचना के बाद पुलिस ने पूरी टीम के साथ छापेमार की कार्रवाई की है, घर में रखें सट्टापट्टी और अन्य मामलों के पैसे को जब्त करने की कार्रवाई की है, फिलहाल पुलिस दंतेश्वर राव को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है...

 लैपटाप एवं मोबाईल फोन से आनलाईन जुआ खेलाते पाये गये आरोपी आरोपियो के कब्जे से 38,63,200/- रूपये नगद बरामद   

मौक से 01 लैपटाप, 10 मोबाईल, 15 नग सट्टा पर्ची व एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक जप्त

आरोपीयों के नाम

1.दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव पिता सत्यनारायण राव उम्र 37 साल नि. संजय मार्केट ईतवारी बाजार जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

2. रितेश कुमार त्रिवेदी पिता स्व. विनय कुमार त्रिवेदी उम्र 30 साल नि. मदरटेरेसा वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

You can share this post!

Related Posts
Adevertise