Adevertise
Top Stories
अपराध
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/छत्तीसगढ़ में शराब के बढ़े दामों के चलते पड़ोसी राज्य ओडिशा से शराब की तस्करी बढ़ गई है जिसे रोकने बस्तर पुलिस ने कमर कसी हुई है.



  मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया की लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के दिशा निर्देश से नशे के सौदागरों की धर पकड़ लगातार की जा रही है इसी कड़ी में नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति होंडा शाइन मोटर साइकल जिसका नंबर CG 17 KW 3291 है इस पर अवैध रूप से शराब रख कर जगदलपुर की तरफ आ रहे हैं नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन कर धनपुंजी नाके पर नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए संदिग्ध व्यक्तियों को आता देख उन्हें पुलिस ने रोका, दोनों के पास से 60 नग बीयर (30 लीटर) बरामद हुई। दोनो आरोपी जिनका नाम मनेरो नाग उम्र 27 वर्ष और दूसरा आरोपी मोनू नाग उम्र 19 वर्ष निवासी इतवारी वार्ड जगदलपुर के रहने वाले हैं को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने रवाना किया है। कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिकारी और कर्मचारी रहे नगरनार थाना प्रभारी: टामेश्वर चौहान एएसआई:- सतीश यादव प्रधान आरक्षक:- धरम कश्यप

You can share this post!

Related Posts
Adevertise