Adevertise
Top Stories
news-details
अपराध
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर। बस्तर पुलिस को आज मंगलवार को गांजा तस्करी के मामले में एक और सफलता मिली है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के सीमावर्ती इलाके से दो गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक यात्री बस में दो व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा की ओर से जगदलपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई बीआर नाग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की उक्त टीम को तत्काल ही छतीसगढ़ और ओड़िसा के सीमावर्ती इलाके में स्थित धनपुंजी नाके के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की ओर से आ रही एक यात्री बस को चेकिंग के लिए रोक लिया। वाहन की चेकिंग करते हुए पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ की। चेकिंग में पुलिस ने बस में सवार दो यात्रियों के पास से 50 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही दोनों आरोपियों तारक गोप और गोपाल मंडल को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा ओड़िसा से खरीदकर रायपुर में खपाने की फिराक में थे। जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने तुरंत ही तारक गोप (51) और गोपाल मंडल (26) दोनों निवासी माना कैम्प (रायपुर) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise