Adevertise
Top Stories
news-details
अपराध
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 नशे के तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने दो नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया है।बता दें कि मुखबीर की सूचना पर थाना आमानाका पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई। 
रायपुर पुलिस का नशे के कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 14.11.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत चंदनडीह स्थित नंदनवन जाने वाले रास्ते में दो व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री करने कि फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देवचरण पटेल द्वारा थाना प्रभारी आमानाका को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी आमानाका नगर के नेतृत्व में थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम भरत जगत एवं संतराम ध्रुव होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग एवं उनके पैंट के जेब की तलाशी लेने पर बैग एवं पैट की जेब में स्पासमो नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त टेबलेट रखने/बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, परन्तु उनके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग - अलग स्ट्रीप में रखें कुल 2,880 नग स्पासमो नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जिसका खुदरा मूल्य लगभग 1,50,000/-रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 426/22 धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
 *गिरफ्तार आरोपी* 
01. भरत जगत पिता इन्द्रो जगत उम्र 27 वर्ष निवासी स्टेशन चैक कुम्हारी महामाया रोड उडिया बस्ती थाना कुम्हारी जिला दुर्ग। 
02. संतराम ध्रुव पिता रामा ध्रुव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम चंदनडीह दुर्गा चैक बीच पारा थाना आमानाका रायपुर।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise