Adevertise
Top Stories
अपराध
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले एक युवक को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 2021 में कुम्हारपारा में स्थित एक कोचिंग सेंटर में रवि बघेल नाम का एक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान कोचिंग सेंटर में ही पढ़ाने वाले आशीष दास से हुई। आशीष ने रवि को बताया कि जगदलपुर के कलेक्टर आफिस में सहायक ग्रेड 3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी निकली है। और वह रवि की नौकरी वहां लगवा सकता है। लेकिन इसके लिए आशीष ने रवि से 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। रवि ने तत्कालीन समय में इतनी बड़ी रकम नही होने की बात कही। तब आशीष ने उसे रुपये धीरे धीरे से देने को कह दिया। नौकरी लगने की लालच में रवि ने भी आशीष को अलग अलग माध्यम से 1 लाख 90 हजार रुपए दे दिया। इसी दौरान आशीष ने रवि के अन्य दोस्तों से भी एक चर्चित महाविद्यालय में दाखिला दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए। रुपये लेने के बाद आशीष ने अपना फ़ोन बंद कर दिया और शहर से फरार हो गया। जब रवि और उसके दोस्तों को पूरा माजरा समझ में तब उन्होंने कोतवाली थाने में आरोपी आशीष दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम लगातार फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपी की कांकेर में होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने कांकेर पहुंचकर आरोपी आशीष दास (31) निवासी महारानी वार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने धारा 420 के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise