Adevertise
Top Stories
news-details
अपराध
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

साइबर टीम द्वारा आगामी चुनाव के मध्य नजर ऑनलाइन मंगाए गए धारदार चाकू छुरिया धारदार उपकरण तथा एयर पिस्टल को किया बरामद


21 नाग बटन चाकू 12 नाग धारदार चाकू कर पेन चाकू एक लाइटर पिस्तौल तथा दो नाग और पिस्तौल की गई बरामद


धमतरी /पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आने वाले त्यौहार एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को चाकू बाजी करने वालों एवं असमर्जिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने मार्गदर्शन में एसडीओपी धमतरी के.के. वाजपेई एवं डीएसपी नेहा पवार के नेतृत्व में थाना प्रभारि एवं साइबर प्रभारी द्वारा लगातार अवैध कार्य में लिप्त लोगों पर कार्यवाही कर रहे हैं

 इसी कड़ी में अवैध रूप से धारदार हथियार इत्यादि रखने वालों पर भी नजर रखी जा रही थी क्योंकि  हथियारों से अपराध घटित करने वाले एवं अन्य प्रकार से अपनी अपराध घटित होने की संभावना बनी रहती है कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी इस प्रकार के हथियार मांगे जाने की सूचना पर साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर ऐसे व्यक्तियों की सूची प्राप्त की गई,जिन्होंने इस प्रकार के हथियार ऑर्डर्स देकर मांगे हैं, ऐसे लोगों से भी संपर्क कर उनके हथियार बरामद किए गए तथा उन सभी को इस प्रकार के हथियार मंगाने का कारण पूछा गया जिस पर कुछ लोगों के द्वारा घरेलू कार्य एवं कुछ युवकों द्वारा फैशन एवं शोक के कारण इस प्रकार के डिजाइनर चाकू इत्यादि मंगवाने का बात कही है।

पुलिस ने इन सभी से हथियार बरामदकर इनको समझाइश दी तथा जिन लोगों ने ऐसा आर्डर कराया था किंतु आर्डर रिसीव नहीं हुआ था उन सभी के आर्डर कैंसिल कराया गया और आगे इस प्रकार के किसी प्रकार के हथियार नहीं मंगवाने की समझाइश भी दी।

 साइबर सेल द्वारा दी गई इस कार्रवाई में लगभग 40 हथियार बरामद किए जिसमें 21 नाग बटन चाकू, 12 नाग धारदार हथियार, चार नग पैन चाकू,एक लाइटर पिस्तौल तथा दो एयर पिस्टल बरामद किया गया, जिसमें कुछ छोटी कुछ बटन दार चाकू भी शामिल है उक्त बरामदगी अभियान के दौरान पाए गए चाकू युवा वर्ग के लोग हैं जिसमें ज्यादातर 17 से 25 साल की उम्र के युवा हैं  इस हेतु पलक अभिभावकों से भी अपील की जा रही है कि अपने बच्चों को इस प्रकार के धारदार हथियार चाकू छुरी ना रखने के लिए समझाएं।

उपरोक्त बरामद किए गए हथियार फ्लिपकार्ट,स्नैपडील तथा अन्य शॉपिंग साइट से मंगाए गए थे।

 उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी धमतरी निरीक्षक बृजेश तिवारी,थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक राजेश मरई, साइबर सेल प्रभारी रमेश साहू, देवेंद्र राजपूत,आर कमल जोशी,विकास द्विवेदी,धीरज डडसेना,वीरेंद्र सोनकर, युवराज ठाकुर,कृष्ण कन्हैया, मनोज साहू,मुकेश मिश्रा,झमेल राजपूत, योगेश ध्रुव एवं सायबर सैल पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise