Adevertise
Top Stories
news-details
अपराध
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

रायपुर पुलिस की चेकिंग अभियान कार्यवाही, चाकू बिक्री करने वाले दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की गई:-


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने चाकूबाजी की घटनाओं पर काबू पाने सहित अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में रायपुर पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित चाकू बिक्री करने वाले दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की गई।


चेकिंग के दौरान किसी भी दुकान में धारदार/बटनदार/घातक प्रकार की चाकू नहीं पाया गया। 



सामान्यतः सभी चाकू घरेलू/व्यवसायिक उपयोग का होना पाया गया। इसके साथ ही थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान,सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमावाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने,शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise