Adevertise
Top Stories
news-details
अपराध
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

आगामी  त्यौहारों के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर रायपुर पुलिस का दुसरे दिन भी  गुंडा-बदमाशों सहित असामाजिक व संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ जारी हैं अभियान  कुल 154 बदमाशों को भेजा गया जेल:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)

रायपुर।राजधानी रायपुर पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर रायपुर पुलिस ने गुंडा-बदमाशों सहित असामाजिक व संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ आज दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रहा बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा गणेशोत्सव एवं गणेश झांकी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें शांति समिति की बैठक लेने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों के गुंडा व निगरानी बदमाशों तथा चाकूबाजी व उत्पात करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। 
इसके तहत थाना क्षेत्र के फिक्स पॉइंट तथा पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों की गश्त की जा रही है तथा शांति व कानून व्यवस्था भंग करने वाले ऐसे सभी आरोपियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रायपुर पुलिस द्वारा आज भी 70 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजने के साथ ही 01 आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, 08 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट सहित 06 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया। विगत 02 दिनों में रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 154 बदमाशों/अपराधियों को जेल भेजा गया है। 


गणेशोत्सव के दौरान बेहतर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र में फिक्स पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं तथा सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां चलाई जा रही हैं ताकि किसी प्रकार का उपद्रव होने से रोका जा सके तथा उपद्रवियों के विरुद्ध पहले ही प्रभावी कार्यवाही की जा सके। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।




You can share this post!

Related Posts
Adevertise