Adevertise
Top Stories
news-details
अपराध
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

थाना पलारी पुलिस द्वारा लोहा हथौड़ी से वारकर हत्या करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार:-


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग)


*पैसे की लेनदेन की बात पर पूर्व में हुआ विवाद बना हत्या का मुख्य कारण*
*ग्राम वटगन पुराना पत्थर खदान घाट के पानी किनारे दिया गया था घटना को अंजाम*

बलौदाबाजार/पलारी। अभिताब बंजारे साकिन वटगन के द्वारा दिनांक 01.10.2022 को थाना पलारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका छोटा भाई दिनेश ऊर्फ केकडू पिता स्व.कन्हैयालाल बंजारे उम्र 20 वर्ष को ग्राम वटगन पुरानी पत्थर खदान के पानी घाट मे मृत पडा हुआ है, कि सूचना पर थाना पलारी पुलिस का बल तत्काल घटनास्थल पहुंचकर डॉग स्कॉट एवं फॉरेंसिक टीम के माध्यम से स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण एवं शव का मुआयना किया गया, जिसमें *मृतक के सिर के पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठोस वस्तु से सिर मे मारकर हत्या करना पाया गया*। कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 552/2022 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया। कि प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सचिन्द्र चौबे एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में, निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पलारी पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी का पता तलाश कार्यवाही प्रारंभ किया गया।
इसी बीच प्रार्थी अभिताब बंजारे से पूछताछ पर आरोपी सुनील चतुर्वेदी का मोटर सायकल चार माह पूर्व गिरवी में ₹20,000 रखने, जिसका ब्याज सहित ₹26,400 सुनील चतुर्वेदी द्वारा वापस करने के दौरान दोनो में झगडा विवाद होना पता चला। कि पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी सुनील चतुर्वेदी का पता तलाश प्रारंभ किया गया। साथ ही ग्राम वटगन में इसके अन्य साथियों के संबंध में भी पूछताछ कर कथन लिया गया *जिसमें घटना दिनांक को आरोपी सुनील चतुर्वेदी के पास एक लोहे का हथोड़ा रखा होना, एवं उसके द्वारा बार-बार आज किसी का मर्डर करूंगा बोलना ज्ञात हुआ*। कि पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी सुनील चतुर्वेदी को अभिरक्षा में लिया गया तथा कड़ाई से *पूछताछ पर उसने अपने साथ रखे लोहे के हथौड़ी से दिनेश उर्फ केकडू बंजारे को ग्राम वटगन में पुराना पत्थर खदान पानी घाट मे मारना एवं घटना पश्चात हाथ मे रखे लोहा हथौडी को ग्राम के ही ईटा भट्ठा बेशरम झाडी नाला तरफ फेंक देना स्वीकार* किया। कि प्रकरण में आरोपी सुनील चतुर्वेदी को दिनांक 05.10.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर  आज दिनांक 06.10.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड लिया गया है।


आरोपी- सुनील ऊर्फ भकलू चतुर्वेदी पिता स्व.  जीवनलाल चतुर्वेदी उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम वटगन


You can share this post!

Related Posts
Adevertise