Adevertise
Top Stories
अपराध
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/ नशीली दवाओं के खिलाफ बोधघाट पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है जिसमें एक महिला को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए सामान की कीमत ₹25000 के लगभग बताई जा रही है.

 मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सिदार ने बताया कि नशीली गोलियां और दवाइयों की बिक्री के साथ ही जमा कर रखने वाली एक महिला को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है बोधघाट पुलिस को सूचना मिली कि दंतेश्वरी वार्ड बैला बाजार क्षेत्र में महिला के द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाइयों और सिरप को जमा कर बेचने की नियत से रखा गया है सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई के लिए बैला बाजार भेजा गया टीम द्वारा बैला बाजार क्षेत्र में संदिग्ध महिला की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया,जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रीता चौधरी उर्फ जुगबाई बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास सिर्फ मोनोकॉफ प्लस सिरप 55नग, यानी साढ़े पांच लीटर,अल्प्राजोलम टैबलेट 3150 नग,पीवान स्पास प्लस कैप्सूल 1040 नग,मिला जो प्रतिबंधित एवं नशीली दवाइयों की श्रेणी में आता है।

 मामले में रीता चौधरी उर्फ जुगबाई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 21 थाना बोधघाट में दर्ज कर जांच में लिया गया है आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां जप्त हुईं है जप्त शुदा दवाइयों की कीमत ₹25000 आंकी जा रही है मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise