Adevertise
Top Stories
news-details
पर्यावरण
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/बस्तर संभाग के समस्त सातों जिलों में क्रम से जिला कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा में दिनांक 28 जुलाई से 09 अगस्त तक सम्पन्न किया जायेगा। वृक्षारोपण त्यौहार के प्रथम दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में समस्त पर्यावरण प्रेमी एवं नागरिकों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. द्वारा वृक्षारोपण अभियान पोदला उस्कना के शुभारम्भ के अवसर पर बताया गया कि बुनियादी पुलिसिंग के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण तथा पुलिस एवं समाज के बीच के संबंध मजबूत एवं मधुर बनाने के उद्देश्य से ‘पोदला उरस्कना’ वृक्षारोपण अभियान बस्तर रेंज के समस्त जिलों में आयोजित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में आयोजित की गई ‘पोदला उरस्कना-2021’ वृक्षारोपण अभियान के दौरान बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त जिलों में पुलिस एवं सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा जन भागीदारी से कुल 11,970 वृक्ष लगाये गये थे।

"पोदला उरस्कना"  वृक्षारोपण अभियान के दौरान पुलिस एवं केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल के सुरक्षा बलों के सदस्यों द्वारा वन विभाग/उद्यानिकी विभाग/नागरीय प्रशासन/ग्राम पंचायत/सामाजिक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुये क्षेत्र की जनता की भागीदारी से समस्त शासकीय कार्यालय/आवासीय परिसरों/पुलिस थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र एवं सुरक्षा कैम्पों में उपयुक्त स्थल/भूमि के साथ-साथ विद्यालय/महाविद्यालय/शासकीय कार्यालयीन संस्थानों के परिसरों/सार्वजनिक स्थानों मे उपलब्ध निर्विवादित स्थलों में भी किया जायेगा।

"पोदला उरस्कना"  वृक्षारोपण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी पद्श्री धर्मपाल सैनी, नगर निगम महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., कलेक्टर जिला बस्तर चंदन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित व्यास, आयुक्त नगर निगम जगदलपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदलपुर, वरिष्ठ पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, समाजिक प्रतिनिधि एवं इन्द्रावती बचाओं अभियान के पदाधिकारीगण एवं छात्र-छात्रायें सम्मिलित रहे l

You can share this post!

Related Posts
Adevertise