Adevertise
Top Stories
Bastar MP Deepak Baij laid the foundation of tourism development, Mangar Dongri started taking the form of a tourist destination
पर्यटन
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल





जगदलपुर/बस्तर सांसद  दीपक बैज ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिचनार-2 में पर्यटन के विकास कार्य हेतु 15.83 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस दौरान सांसद दीपक बैज ने कहा बस्तर जैसे क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है।मंगर डोंगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से क्षेत्र के स्थाई लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही उनके आय का जरिया बनेगा जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी हमारा बस्तर प्राकृतिक सौंदर्यता से भरा हुआ है। जिस प्रकार बस्तर का नियाग्रा कहे जाने वाला चित्रकोट जलप्रपात को पूरे देश और दुनिया में जानते है उसी प्रकार आने वाले समय में मंगर डोंगरी को भी बस्तर जिले ही नही बल्कि प्रदेश और देश स्तर में एक अलग पहचान मिलेगा इसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करना हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार और सांसद होने के नाते मेरा लक्ष्य है। आने वाले समय में इसको और अच्छी तरह से विकसित करेंगे।

इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज,जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज,जनपद सदस्य पदमनी कश्यप,सरपंच पांडो पोड़यामी,उपसरपंच गुंडरी पोयाम,सरपंच लखूराम बघेल,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भंवर मौर्य,सीईओ प्रणव दीवान,तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव,बिजली विभाग के अधिकारी,वन विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise