Adevertise
Top Stories
news-details
देश - विदेश
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

भूपेश बघेल डरता है, पुलिस को आगे करता है : भाजपा

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)
दुर्ग। भाजपा के तीनों मंडल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू ने बताया कि फुटकर व्यापारियों के साथ शासन प्रसाशन द्वारा दबावपूर्वक विज्ञप्ति एवं वीडियो जारी करवाया गया है। जो ये दर्शाता है कि शासन प्रशासन कितना भीरू एव डरपोक है।
आज फुटकर व्यापारियों को अपना समर्थन देने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल आने वाले है। इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से विगत 25 तारीख से प्रसारित किया गया है। क्षेत्र की अपनी जनता की समस्या को ध्यान में रखकर उनका हालचाल जानने के लिए स्वयं सांसद आ रहे है। पिछले दिनों नया बस स्टैंड में पक्की दुकान काम्प्लेक्स बनाकर उसे निलामी के माध्यम से बिक्री करने का प्रस्ताव नगर पंचायत पाटन ने लिया है। नीलामी पद्धत्ति से दुकानों का आवंटन अगर किया जाता है तो पिछले 20 वर्षों से जो छोटे दुकानदार वहां पर धन्धा कर रहे है, वो वंचित हो जायेंगे। इस बात की चिंता लिए फुटकर व्यापारियों ने अपने दर्द को आवेदन के माध्यम से दुर्ग कलेक्टर, पाटन एसडीएम व पाटन तहसीलदार को अवगत कराके मांग के अनुरूप हल निकालने के लिए निवेदन किया गया।
किन्तु उचित निराकरण करने के बजाय बेदखली का नोटिस थमा दिया। फुटकर व्यापारी लोग परेशान हताश होकर अपना दर्द बयां करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, योगेश भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, लोकमनी चन्द्राकर उत्तर मंडल अध्यक्ष, खेमलाल साहू मध्य मंडल अध्यक्ष, लालेश्वर साहू दक्षिण मंडल अध्यक्ष के पास समर्थन मांगने के लिए आये और अपनी सारी बातों से भाजपा को अवगत कराया। जनता के दर्द को देखकर उनके हक में प्रशासन का फैसला हो इस उद्देश्य के लिए फुटकर व्यापारियों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर समर्थन प्रदान किया।
धरना प्रर्दशन को मात्र दो दिन ही हुआ था, इसी बीच बिना किसी लिखित आश्वासन के कानूनी अड़चन लगाकर धरना प्रदर्शन को डरा धमकाकर, टेंट माइक की जब्ती बनाने की धमकी देकर, थाना में फुटकर व्यापारियों को बुलाकर उससे जबरदस्ती धरना प्रदर्शन को स्वत: समाप्त कराये जाने हेतु आवेदन लिखाया गया और वीडियो बनाकर वायरल किया गया। चूंकि जो व्यापारी अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए भाजपा से समर्थन मांगने खुद चल कर आया। सोचने वाली बात ये है कि वही व्यापारी ये कहता है कि हमें किसी राजनीतिक के समर्थन की आवश्यकता नहीं है। ये सोचनीय विषय है। आप सब समझ सकते है। ऐसी परिस्थिति क्यों निर्मित हुई है। जो प्रशासन है वो कल तक सुनाई नहीं कर रहा था, वो दो तहसीलदार, तीन राजस्व निरीक्षक और कई पटवारियों का छुट्टी के दिन रविवार को बस स्टैंड का सीमांकन करने आया। जो जिम्मेदार अधिकारी फोन तक उठाना पसंद नहीं करते।
लिखित शिकायत पर हल निकालने सालों लगा देते है वो लोग आखिर किसके कहने पर तत्कालिक कार्यवाही करने छुट्टी के दिन भी उपस्थित हो गए। इससे मंशा साफ दिखाई देती है कि वर्तमान शासन प्रतिशोध की राजनीति करने में विश्वास रखती है। आज नया बस स्टैंड पाटन में सांसद विजय बघेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर क्षेत्र में हो रहे मजबूर लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शांतिप्रिय ढंग से अपना विरोध दर्ज किए और हुंकार भरते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरी दमखम के साथ लड़ाई लड़ेंगे।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, बसंत चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला भाजपा दुर्ग, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, हर्षा चन्द्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, मोरध्वज मोनू साहू सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, राजा पाठक सांसद प्रतिनिधि, गंगादीन साहू, निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा मध्यमण्डल, रानी बंछोर महामंत्री महिला मोर्चा, मनीषा देशलहरे सरपंच पाहन्दा झा, हरिशंकर साहू महामंत्री मध्यमण्डल, डॉ घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य पाटन, धर्मेंद्र कौशिक, मोहन साहू अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तर मंडल, महामंत्रीद्वय उत्तर मंडल कैलाश यादव, उत्तरा सोनवानी, खेमलाल देशलहरे महामंत्री दक्षिण मंडल, सागर सोनी, केवल देवांगन जिला मंत्री युवा मोर्चा, मनोज वर्मा, सुरेंद्र वर्मा,शंकर वर्मा, राजेश चन्द्राकर सांसद प्रतिनिधि, प्रकाश चन्द्राकर, बाबा वर्मा, जयंत कश्यप, हर्ष भाले उपाध्यक्ष मध्यमण्डल, दिनेश साहू उपाध्यक्ष मध्यमण्डल, दिलीप साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मध्यमण्डल, दामोदर चक्रधारी महामंत्री पिछड़ा वर्ग मध्यमण्डल, हर प्रसाद आडिल, सरजू मरकाम, रवि सिंगौर, विक्रांत कोसले, कोमल साहू, मनीष कोशले, राजकुमार ठाकुर, केशव बंछोर, सुर्या साहू, यवन मढ़रिया, फेरहाराम धीवर, रामनारायण साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा मध्यमण्डल, राजेश वर्मा, मोहन साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा दक्षिण मण्डल, रविकांत कौशिक, राधे यादव , जयनारायण वर्मा, ओंकार कौशिक, संजय चन्द्राकर, नारद सेन, भागवत सिन्हा उपाध्यक्ष मध्यमण्डल, नरेंद्र साहू, सोहन साहू, रमेश साहू, पुनाराम साहू, पारखत साहू, कैलाश साहू, टिकेंद्र यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise