Adevertise
Top Stories
news-details
लाइफस्टाइल
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

नशीली दवाओ के दूरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ संकल्प सांस्कृतिक समिती के द्ववारा जागरूकता अभियान:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। नशीली दवाओ के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर संकल्प सांस्कृतिक समिती की संचालिका मनीषा शर्मा के मार्ग दर्शन मे राज्य स्तरीय समन्वयक एजेन्सी (SLCA) और संक्लप नशा मुक्ति केन्द्र (IRCA) छत्तीसगढ जो की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे रायपुर रेल्वे स्टेशन में नशीली दवाओं के दुरूपयोग के प्रति जागरूकता के लिए रेल्वे कर्मचारीयो एवं आम यात्रियो बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

 इस अभियान का मुख्य उद्देशय लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना तथा वे सभी कैसे उन लागो कि सहायता कर सकते है जो नशे से मुक्त होना चाहते है तथा उपस्थित लोगो ने अपने महत्व पूर्ण सुझाव साझा किया। इसी के साथ आउटरीच ड्रॉपिन सेंटर के द्ववारा सुमुदाय की महिलाओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसके द्ववारा महिलाओ को इस दिन के महत्व के बारे में बताया गया तथा उनहे कुछ ऐसे तरिको के बारे मे बताया गया जिनसे वह अपने क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभाव को कम कर सकते है जिस पर महिलाओ ने पूर्ण सहमति जताई, इस आयोजन में संकल्प सांस्कृतिक समिती के सभी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा जिसमे हेमलाल नायक, अजय श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी, विवेक वैष्णव, विनीता पांडे एव रेल्वे चाइल्ड लाइन टिम रायपुर का सहयोग प्राप्त हुआ। 

You can share this post!

Related Posts
Adevertise