Adevertise
Top Stories
news-details
व्यापार
sampatdak
AJAY SHRIVASTAV
अजय श्रीवास्तव

रायपुर 5 नवंबर 2022 शनिवार छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई किसानों की धान खरीदी में पिछले 4 दिनों में 25493 किसानों ने अपनी मेहनत की फसल धान का विक्रय विभिन्न सोसायटी ओं में किया गया है आज प्रस्तुत खाद्य मंत्री के द्वारा जारी एक जानकारी में पिछले 4 दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों से सरकार ने 69783 मीट्रिक टन धान क्रय कर लिया है हम आपको यह बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने इस वर्ष 1 नवंबर 2022 से किसानों की फसल धान खरीदी का फैसला लिया था और उसी के तहत किसानों ने अपनी फसल का विक्रय 1 नवंबर से शुरू किया था। राज्य सरकार के द्वारा इस वर्ष 11 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य तय किया है । खाद्य मंत्री के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार ग्रह की हुई धान के संग्रहण और परिवहन पर अधिकारियों से लगातार निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise