Adevertise
Top Stories
news-details
मनोरंजन
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर- सुंदरानी फ़िल्म के बैनर तले बनी सिन्धी फिल्मों में आजतक की हिंदुस्तान के बड़े बजट की पहली सुपर डुपर ब्लाकब्लास्टर 4 KHD एवम 5.1 साउंड में बनी सिन्धी फिल्म 'लखी मुहिंजो लखन में' झंकार टॉकीज में दो दिवसीय 31 मई व 1 जून को लग रही.


श्री पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी ने जानकारी दी 'लखी मुहिंजो लखन में' बहुप्रतीक्षित सिन्धी फिल्म का लंबे समय इंतजार करना पड़ा, इस सिन्धी फ़िल्म के निर्माता श्रीचंद सुंदरानी एवम निर्देशक राजा दासवानी है फिल्म की कहानी पारिवारिक एवम प्रस्तुति उम्दा है, कहानी एवम सभी कलाकारों का अभिनय दर्शकों को जरूर लुभाता है, फिल्म निर्देशक राजा दासवानी ने युवा वर्ग को सिन्धी फिल्मों की ओर आकर्षित करने गीत संगीत एवम सिन्धी भाषा का विशेष ध्यान देकर फिल्म निर्माण किया.

श्री पूज्य सिन्धी पंचायत सचिव मनीष मूलचंदानी ने बताया सिन्धी फिल्म लखी मुहिंजो लखन में दो दिन नगर के झंकार टॉकीज में लग रही,  इस सिन्धी फिल्म को नगर में लगाने के लिए राज केसवानी की पूरी मेहनत रही, इस फिल्म में गीत 'मां बचडी आहियां तूं आं घुणी वांरो पर उपकारी' दर्शको को भावुक कर जाता, साथ ही कट बांह चोली चर्चित गीत बन गया, फ़िल्म में मुख्य भूमिका में विकास शर्मा, जीत शर्मा, विनोद कालानी, नेहा जैसवानी, वर्षा अडवाणी, डिम्पल नावाणी, प्रेम सावलानी, पृथ्वी आसवानी, राजेश सहजवानी, भारती ठक्कर, नीलू मेघ, कुसुम हबलानी, शालिनी प्रस्थानी, किरण नावाणी ने अभिनय कुया है फिल्म की कहानी सतीश जैन की है गीत एवम संगीत राज केसवानी ने दिया। पटकथा एवम संवाद किशोर लालवानी ने लिखा है। जहां फिल्मांकन का जादू तोरण राजपुत ने बिखेरा, वही सम्पादन को बेहतर करने में नीरज शर्मा ने कोई कसर नही छोड़ी.

You can share this post!

Related Posts
Adevertise