Adevertise
Top Stories
news-details
मनोरंजन
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

छत्तीसगढ़ महाविधालय में मना विश्व बालिका दिवस:-


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। विश्व बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग की जूलॉजिकल सोसायटी के द्वारा विश्व बालिका दिवस मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा कविता पाठ एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिसमें कोमल साहू, नेहा साहू, विमला चौधरी के द्वारा स्वरचित कविता पाठ किया गया तथा दुर्गेश्वरी साहू के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया एवं आंचल साहू के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सुभद्रा राठौर के द्वारा सटीक एवं सारगर्भित व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने विश्व स्तर पर स्त्रियों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया एवं उनके द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि वर्तमान परिदृश्य में स्वच्छंदता एवं स्वतंत्रता के मध्य की सीमा रेखा को बेटियों को अच्छी तरह से समझना होगा । एवं सभी को अपने नैतिक मूल्यों को साथ लेते हुए आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होना होगा। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर झरना रानी नाग के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया।

उन्होंने मदर टेरेसा का उदाहरण देते हुए अपने बेटी होने पर गर्व महसूस करने की बात कही।
विभागाध्यक्ष डॉक्टर पारमिता दुबे के द्वारा श्रीमती सुभद्रा राठौर जी को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए सहायक प्राध्यापक ममता पटेल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राणी शास्त्र विभाग के डॉक्टर अनिल रामटेके, डॉ विभा चौबे, रामकुमार साहू एवं विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise