Adevertise
Top Stories
मनोरंजन
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर 2022 में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन के तत्त्वाधान में राग द म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई  मां दंतेश्वरी के हृदय स्थल कला गुड़ी में यह आयोजन संपन्न हुआ जिसमें राग द म्यूजिकल ग्रुप की ओर से शानदार ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम किया गया जिसमें भजन ,देशभक्ति गीत के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी गीतों की भी प्रस्तुति दी गई छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से और देशभक्ति गीतों के माध्यम से  आए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही दर्शक देर रात तक जमे रहे  ।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ,चित्रकूट विधायक राजमन बेंजामिन, बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार, बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा एवं अन्य अतिथियों में श्री बलराम मौर्य, सफीरा साहू महापौर साथ ही समस्त प्रशासन के अधिकारी गण एवं भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।        

राग द म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार थे प्रशांत दास ,मनीष श्रीवास्तव ,समीर जैन ,दिव्यांशी शुक्ला ,मो . सलमान ,योगेश चंद्र मौर्य ,प्रियंका वैद्य ,चंदू नागवंशी, मनोज महापात्र और साथ थे राग द म्यूजिकल ग्रुप के संरक्षक हिमांशु शेखर झा, सुरेश जैन, बृजेश सिंह भदौरिया एवं अध्यक्ष बीजू विश्वास, उपाध्यक्ष सहदेव नाग एवं ज्योति गर्ग, कार्यक्रम निदेशक जगदीश कुंतल, नेमी जैन, माही श्रीवास्तव, बरखा नायक, श्वेता नाग साथी उड़ीसा जयपुर से पधारे वादक कलाकार संतु, बुल्लू जगदीश ,इंदर ने भी अपने वादय यंत्र को बजा कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise