Adevertise
Top Stories
news-details
मनोरंजन
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




              THE WATCHMAN NEWS.IN

जगदलपुर/ शहर के चंपा बाग रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम 75वें स्वतंत्रता दिवस अमृत समारोह कार्यक्रम के शुभ अवसर पर देशभक्ति गीतों की सुरमई संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से एक नए संगीत ग्रुप "राग द म्यूजिकल ग्रुप"  का अनावरण बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार  एवं ए. एस. पी. निवेदिता पॉल एवं अन्य मुख्य अतिथियों एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया।गया कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के फोटो पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर की गई साथ ही सबसे पहले कार्यक्रम की में मुख्य अतिथियों का स्वागत चंपा बाग के संचालक सतीश जैन एवं सुनील जैन तथा बृजेश सिंह भदौरिया, भंवर बोथरा,सुरेश जैन, ज्योति गर्ग,माही श्रीवास्तव,समीर जैन के द्वारा किया गया।

तत्पश्चात सभी के द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आरंभ किया गया कलेक्टर ने अपने संबोधन में आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में तथा कला एवं संस्कृति के विकास की बातें कहीं उन्होंने नए ग्रुप "राग द म्यूजिकल ग्रुप" का अनावरण पर सभी कलाकारों को बधाई दी तथा ग्रुप के उज्जवल भविष्य की कामना कर आगे बढ़ने की सलाह दी एवं सभी की प्रस्तुतियों को सराहा और कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों का आनंद लिया, साथ ही ए.एस.पी. निवेदिता पॉल द्वारा भी ग्रुप के समस्त सदस्यों को बधाई देते हुए उनके द्वारा वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया गया सर्वप्रथम ग्रुप की सदस्य द्वारा हमारे राज्य गीत "अरपा पैरी के धार" के गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई साथ ही "राग म्यूजिकल ग्रुप" के गायक कलाकारों में बीजू विश्वास प्रसाद दास,मनीष श्रीवास्तव, कुक्की जारी,मोहम्मद सलमान ,योगेश मौर्य ,माही श्रीवास्तव, जगदीश कुंतल समीर जैन चंदू नागवंशी ज्योति गर्ग सहदेव द्वारा अपनी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई।

ग्रुप के संरक्षक बृजेश सिंह भदौरिया ,सुरेश जैन भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों में सीएसपी हेम सागर सिदार, टीआई दिलबाग सिंह ने भी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम के समापन पर बस्तर कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों एएसपी निवेदिता पॉल,सीएसपी हेमसागर सिद्धार्थ, एम.एच बुच (आई.बी.प्रभारी) डी एस पी  ललिता मेहर समस्त टीआई लाल जी सिन्हा, धनंजय सिन्हा, किशोर केवट, दिलबाग सिंह, दिनेश यादव, मेहूर राम मंडावी,(पी टी एस लालबाग) और शिखर मालू को चंपा बाग के संचालक सुनील जैन समीर जैन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मनीष शर्मा, श्रीनिवास राव मद्दी, हिमांशु शेखर भंवर, बोथरा किशोर पारख, प्रकाश चावड़ा, दीपक अग्रवाल, जितेंद्र सिंह अहलूवालिया, राकेश यादव, ललिता राव, दामोदर, नीलिमा महानंदी, भूमिका, ज्ञानमल मालू, अनूप जैन, मनीष जैन, सावित्री महापात्र, मदन लाल पारख, पूनम विश्वास,बिजली वैध,अनीता श्रीवास्त,व पंकज गुप्ता, दीपक गुप्ता, अनिल लुक्कड़, मनीष मूलचंदानी, करमजीत कौर, नवीन बजाज ,जितेन ननकानी, शिखर मालू आकाश ,श्याम सोमानी ,हनुमंतराव, लीना रामटेक, गुंजन जैन एवं बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स रोटरी क्लब  क्लब के सदस्य तथा जे. सी. आई. क्लब के सदस्य रास परब ग्रुप के कलाकारों के अलावा अन्य श्रोता गण काफी संख्या में कार्यक्रम की उपस्थिति में थे कार्यक्रम में मंच संचालन आशुतोष प्रसाद के द्वारा किया गया।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise