Adevertise
Top Stories
news-details
मनोरंजन
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कल से:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर।सेंट विंसेंट पल्लोटी कॉलेज द्वारा दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन 6 और 7 तारीख को किया जा रहा है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कुलदीप दुबे ने बताया की प्रथम 6 तारीख को महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला हैं. इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि फादर विपिन किशोर मिंज हैं जो रायपुर प्रोविंस के प्रोविंशियल रेक्टर हैं ।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र भी विशेष स्कॉलरशिप के रूप में वर्तमान में अध्यनरत कुछ प्रतिभावान छात्रों को 5000 स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान करते हैं ।
दूसरे दिन 7 तारीख को महाविद्यालय का एनुअल फंक्शन-‘आरोहन’ मार्चिंग टुवर्ड्स एक्सीलेंस.. आयोजित किया जा रहा है।
 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री माननिय श्री बृजमोहन अग्रवाल, विशेष अतिथि रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा जी तथा धरसिंवा के विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी एवं फादर विपिन किशोर मिंज हैं. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा तथा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.उल्लेखनीय है की पैलौटी कॉलेज छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है तथा महाविद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करके विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करते रहे हैं।




You can share this post!

Related Posts
Adevertise