Adevertise
Top Stories
news-details
मनोरंजन
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

छत्तीसगढ़ी बोली में बन रही'रामायण राम के लीला' चल रही है शूटिंग:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। छत्तीसगढ़ी बोली में पहली बार बन रही "रामायण राम के लीला" की शूटिंग ग्राम जोरा स्थित सहाय फिल्म स्टूडियो में चल रही है।बता दें कि इस फिल्म में राजा दशरथ की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदेश के वरिष्ठ कलाकार विजय मिश्रा "अमित"निभा रहे हैं। विजय मिश्रा का कहना कि धार्मिक फिल्में समाज को संस्कारिक बनाने और नवोदित पीढ़ी के समक्ष भारतीय संस्कृति को स्थापित करने की दृष्टि से अत्यंत कारगर होती हैं। फिल्म में माता कौशल्या पुष्पांजलि शर्मा,कैकैई वीना पंडवार तथा सुमित्रा का किरदार लक्ष्मी नाग अदा कर रही हैं। वरिष्ठ नाटय फिल्म निदेशक डॉक्टर अजय सहाए गुरु वशिष्ठ बने हैं।छत्तीसगढ़ी बोली में बन रही राम के लीला रामायण के निर्देशक जसबीर कोमल ने बताया इसको दूरदर्शन धारावाहिक और फिल्म दोनों के हिसाब से शूट कर रहे हैं।श्री अशोक तिवारी ने पटकथा गीतों की रोचक रचना की है। फिल्म में रूप सज्जा की जिम्मेदारी विलास रावत बख़ूबी निभा रहे हैं। रामायण के कार्यकारी निर्देशक नितेश लहरी ने बताया कि आगे ढेर सारे कलाकारों की आवश्यकता पड़ेगी।इच्छुक कलाकार निर्माता निर्देशक जसबीर कोमल से सम्पर्क करके अभिनय करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise