Adevertise
Top Stories
news-details
खेल
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/UMAI राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेमीनार 08 से 17 दिसंबर 2022 त्रिपुरा अगरतला मे बस्तर के युवराज सिंह का चयन हुआ है जहा बैरनिओंग टॉप किंगबॉक्सिंग फ्रॉम थाईलैंड द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।  जिससे बस्तर के समस्त खिलाड़ियों मे हर्ष व्याप्त है । 


विदित हो युवराज सिंह म्यू  थाई बॉक्सिंग मे विगत पांच वर्षो से स्टेट एवं नैशनल मे गोल्ड मेडलिस्ट है एवं अगस्त 2022 मे वर्ल्ड म्यू थाई बॉक्सिंग चेम्पियनशिप मलेशिया के कुआँलमपुर मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत को मैडल दिला कर बस्तर छत्तीसगढ़ समेत पिरे विश्व मे भारत का परचम लहराया है युवराज सिंह के खेल से प्रभावित होकर नेशनल बॉडी द्वारा युवराज सिंह को एडवांस ट्रेनिंग के लिए अगरतला त्रिपुरा मे बिलाया गया है ताकी  भविष्य मे युवराज भारत के लिए अधिक से अधिक मैडल दिला ला सके । युवराज को इस एडवांस ट्रेनिंग मे 23 वर्षीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग दिया जायेगा युवराज का उम्र अभी 14 वर्ष से कम है लेकिन युवराज सिंह की प्रतिभा से प्रभावित होकर नेशनल बॉडी ने युवराज सिंह का चयन किया । युवराज सिंह का नेशनल ट्रेनिंग केम्प मे सलेक्शन होना समस्त बस्तर एवं छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व की बात है ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise