Adevertise
Top Stories
news-details
खेल
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जहां एक ओर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सभी खेलों की खुमारी छाई हुई है.

 वहीं दूसरी ओर राजीव की लोकप्रियता का नशा सर चढ़कर बोल रहा है क्या जवान, क्या बुजुर्ग, क्या मितान, क्या किसान सभी के दिलों में कर रहे राज़.

युवाओं के आइकॉन राजीव को मुख्य अतिथि के रूप में अपने बीच पाकर ग्रामीणों में मची फोटो खिंचवाने की होड़ और गूंजने लगे ज़िंदाबाद के नारे.

जगदलपुर/ईविप्रा उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा मुख्यातिथि के रूप में नगरनार ब्लॉक के ग्राम-पंचायत मारकेल युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर शामिल हुए ततपश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टॉस कराकर मैच का शुभारंभ करने से पूर्व खिलाड़ियों के विशेष आग्रह पर बल्ले से अपना जौहर दिखाते हुए गेंद को पहुंचाया सीमा रेखा से पार।

इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर छत्तीसगढ़ से विलुप्त हो चुकी खेलों को मैदान में उतारने का महत्वपूर्ण कार्य किया जिसके लिए हम उनका हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने आगे कहा कि खेल इंसान को शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है और आज के युग में खेल भविष्य का एक बेहतर विकल्प भी हो सकता है।

युवाओं में खेलों के प्रति इतनी जागरुकता कभी देखी नहीं, शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के विभिन्न ग्राम-पंचायतों में खेलों के प्रति जो उत्साह व जुनून दिख रहा है वह निश्चित ही आगे चलकर बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक पल साबित होगा। जहां एक ओर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सभी खेलों की खुमारी छाई हुई है वहीं दूसरी तरफ खेलों के प्रति जागरूकता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि क्या जवान, क्या बुजुर्ग, क्या मितान, क्या किसान सभी अपने-अपने पंचायतों में खेल प्रतियोगिता के लिए कमर कसने लगे। युवाओं के आइकॉन राजीव को मुख्यातिथि के रूप में अपने बीच पाकर ग्रामीणों में मची फोटो खिंचवाने की होड़ और गूंजने लगे ज़िंदाबाद के नारे। राजीव शर्मा ने खेल प्रेमियों से आह्वान किया हैं कि खेलों के प्रति उत्सुकता हमेशा बरकरार रखें और अच्छी खेल भावना का प्रदर्शन कर अपने पंचायत, अपने ब्लॉक, अपने जिले, अपने प्रदेश का नाम रौशन करें जिससे देश का रोल मॉडल छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़े और प्रदेशवासी अपने आपको गौरान्वित महसूस कर सकें, राजीव शर्मा ने ग्राम वासियों सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise