Adevertise
Top Stories
news-details
खेल
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद (Annual Sports Meet) का भव्य शुभारंभ:-


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर।सेंट विंसेंट पैलोटी महाविद्यालय में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद " Annual Sports Meet " का रंगारंग शुभारंभ किया गया ।
उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सभी खेलों के महत्व को दर्शाते हुए शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कुलदीप दुबे ने अपने ओपनिंग ऐड्रेस में छात्र जीवन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं, जीवन में आने वाले उधर चढ़ा एवं प्रेशर सिचुएशन का सामना करने की सीख देते हैं तथा जीवन को बेहतर तरीके से जीने की प्रेरणा भी खेलकूद से मिलती है।







इस प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रतियोगिता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभाग को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की जाएगी ।
प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, बढ़- चढ़कर हर्ष उल्लास के भाग ले रहे हैं ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर फादर अमित तिर्की, वाइस प्रिंसिपल डॉ. जी पदमा गौरी तथा महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभाग अध्यक्ष, अध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
यह प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षा विभाग के इंचार्ज दुर्गाशीष मिश्रा 
मुकेश सिन्हा,सौरभ पुराणिक एवं आलोक चौरसिया के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise