Adevertise
Top Stories
news-details
धर्म एवं ज्योतिष
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

कटक में हुए जैजैपुर के तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट की घटना पर उड़ीसा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर की सजगता से उड़ीसा पुलिस की त्वरित कार्यवाही:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर (छ.ग.)

टोल प्लाजा को उड़ीसा पुलिस प्रशासन ने की समाप्त:

जांजगीर/चांपा। छत्तीसगढ़ की जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैथा,मालदा के तीर्थ यात्रियों के साथ उड़ीसा की राजधानी कटक में टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने किसी बात को लेकर मारपीट की थी उक्त घटना की जानकारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर को मिली जिस पर चौलेश्वर चंद्राकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कटक टी.आई.से दूरभाष पर चर्चा कर छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों को सकुशल वहा से निकालने एव दोषियों पर त्वरित कार्यवाही करने कहा वही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सक्ति कलेक्टर को दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया वही घटना की सूचना प्राप्त होने पर उड़ीसा कटक पुलिस ने दोषियों के ऊपर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीर्थ यात्रियों को वहा से सकुशल निकाला और अब जैजैपुर के तीर्थ यात्री सकुशल अपने घर वापस लौट आए।
हम आपको बताते चले की छ.ग.सक्ति जिला के ग्राम कैथा,मालदा के पर्यटक उड़ीसा के जगन्नाथपुरी दर्शन करने गए हुए थे वही वापसी में टोल प्लाजा में चालक परिचालक के साथ  वहा की कर्मचारियों से कुछ वाद विवाद हो गया था जिसके चलते कर्मियों ने तीर्थ यात्रियों से मारपीट कर दी थी। 
चंद्राकार ने बताया की मिडिया साथियों का भरपूर सहयोग रहा जो इस घटना की खबर को लगातार क्षेत्रीय एव राष्ट्रिय चैनलो पर चलाया गया जिसके चलते उड़ीसा के नवीन पटनायक सरकार ने गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा को सील कर दिया। चंद्राकर ने मीडिया साथियों एव उड़ीसा सरकार का आभार जताया उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ का उड़ीसा से अध्यात्मिक,राजनीतिक,समाजिक, एव व्यापारिक संबध रहा है।
कई असमाजिक तत्वों के द्वारा जबरन वसूली करने का जरिया बना दिए है प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ से धार्मिक पर्यटक पर्यटन के रूप में करोड़ों लोग उड़ीसा आवागमन करते है जिसे उड़ीसा सरकार को अरबों की राजस्व मिलती है वही डॉ.चोलेश्वर ने कटक पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की किसी भी प्रदेश के पर्यटकों के साथ पुनरावित्ति न हो इस बात की ध्यान रखने कहा।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise