Adevertise
Top Stories
news-details
धर्म एवं ज्योतिष
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

श्री सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सपोरा पहना कर सम्मानित किया

लुधियाना नानकसर गुरुद्वारा से पधारे कीर्तन मंडली के गुरुवाणी कीर्तन का आनंद लिया

समाज के लोगों से मुलाकात कर 553 वें प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

जगदलपुर/प्रकाश पर्व के अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं (संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन) एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन पहुंचे गुरुदारे वहां पहुंच कर रेखचन्द जैन ने कहा की गुरु नानक देव जी के उपदेश और ज्ञान के प्रकाश से आज पूरा विश्व आलोकित हो रहा है गुरु नानक देव जी की शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन में अहंकार को मिटा कर मानवता का संदेश देता है उन्होंने कहा की पूरे विश्व में सिख धर्म के मानव सेवा की मिसाल दी जा रही है आज भारत हो या विश्व का कोई भी देश आपदा के समय सिख धर्म के सेवादार सेवा भावना से खड़े मिलते हैं जो पूरे मानव समाज के लिए अनुकरणीय है उन्होंने कहा की गुरुनानक देव जी की तीन शिक्षा खुशहाली से जीवन जीने का मंत्र देती है नाम जपो,कीरत करो ( इमानदारी से काम करो) एवं वंड छको ( दान करो ) इस अवसर पर उन्होंने कहा की गुरुनानक देव जी की वाणी में प्रेम एकता समानता भाईचारा का संदेश मिलता है जिसे हम सब को ग्रहण करना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य उदयनाथ जेम्स, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद पंचराज सिंह, कमलेश पाठक, दयाराम कश्यप, सुखराम नाग, सूर्या पाणी, शुभम यदु,लता निषाद, मनोनीत पार्षद कौशल नागवंशी, अमरनाथ सिंह वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, ओंकार सिंह जशवाल,परमजीत सिंह जशवाल, जितेन्द्र सिंह आहलूवालिया ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय,मोइन अख्तर, विनोद कुकडे, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष सायमा अशरफ,एस नीला समाज के अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, उपाध्यक्ष एकम सिंह, सचिव बलविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष सतविंदर सिंह, कुलदीप सिंह सैनी,सर्वदीप सिंह सोढ़ी सहसचिव एवं ज्ञानी गुरमीत सिंह समेत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise