Adevertise
Top Stories
news-details
खेल
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

 भारत ने जीता पहला स्वर्णपदक..हिमा दास ने 400 मीटर दौड़ में जीतकर रचा इतिहास..मीरा चानू ने वेटलिफिटंग में जीता स्वर्ण.. मुक्केबाजी मे लवलीना गोरबोहेन भी जीतीें..
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)
नेशनल डेस्क।कामनवेल्थ गेम्स में भारत ने श्रेस्ठ प्रदर्षन जारी है. अभी अभी खबर आई है कि भारत ने एथलेटिक में अपना पहला पदक जीता है. भारतीय एथलीट हिमा दास ने 400 मीटर दौड में स्वर्णपदक जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत का कामनवेल्थ गेम्स में यह पहला पदक है. अब तक चार पदक जीते हैं जिसमें एक गोल्ड है.


भारोत्तोलक बिंद्रायनी देवी ने 55 किलोग्राम वर्ग में रजतपदक जीतकर देष का गौरव बढ़ाया है.
कल रात को ही वेटलिफिटंग में मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में गोलड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया था.
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 70 किलोग्राम वर्ग में जीत की षुरूआत कर दी है. उन्होंने न्यूजीलैण्ड की 15 साल सीनियर अरियाना निकोलसन को 5-0 से हराया तथा क्वार्टर फाइनल में प्रवेष कर लिया.

You can share this post!

Related Posts
Adevertise