SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल
खेल समझाते हैं मानव शक्ति और बुद्धि को का अर्थ, तभी तो प्रतिभागी बड़े से बड़े लक्ष्यों को पाने में होते हैं समर्थ – राजीव शर्मा
जगदलपुर/ईविप्रा उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में नगरनार ब्लॉक के ग्राम-पंचायत कस्तूरी में माता मावली क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शामिल हुए, ततपश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टॉस कराकर मैच का शुभारंभ करने से पूर्व बल्ले से अपना जौहर दिखाया।

इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि खेल इंसान को शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है और आज के युग में खेल भविष्य का एक बेहतर विकल्प भी हो सकता है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के विभिन्न ग्राम-पंचायतों में खेलों के प्रति जो उत्साह दिख रहा है वह निश्चित ही आगे चलकर बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक पल साबित होगा। जहां एक ओर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सभी खेलों की खुमारी छाई हुई है वहीं दूसरी तरफ खेलों के प्रति जागरूकता इतनी ज्यादा बढ़ गई है। युवाओं के आइकॉन राजीव को मुख्यातिथि के रूप में अपने बीच पाकर ग्रामीण हुये गदगद राजीव शर्मा ने खेल प्रेमियों से आह्वान किया हैं अच्छी खेल भावना का प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रौशन करें। कस्तूरी के सरपंच राजेन्द्र बघेल व ग्राम वासियों सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारीयों से आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहने की अपेक्षा जताई।