Adevertise
Top Stories
news-details
स्वास्थ्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



          THE WATCHMAN NEWS.IN



तीसरे दिन जगदलपुर के गोयल धर्मशाला में लगा शिविर

जगदलपुर/महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से गोयल धर्मशाला भवन में सोमवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। घनघोर बरसात और सर के हर हिस्से में भारी जलजमाव के बावजूद शिविर में 497 लोगों की आंखों की जांच, 406 निशुल्क चश्मे का वितरण एवं 35 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए केस,305 व्यक्तियों को आई ड्रॉप या दवाइयां,120 लोगों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच सहित 33 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया  शिविर के संयोजक अनिल लुक्कड़ ने बताया जांच के बाद आवश्यक हो तो सामान्य स्तर में जगदलपुर में ही ऑपरेशन एवं गंभीर होने पर रायपुर या अन्य शहरों में निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।

शिविर मंगलवार को जगदलपुर के माहेश्वरी भवन कुम्हारपारा जगदलपुर में आयोजित किया गया है। जो सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। 

 इस ऑर्गेनाइजेशन में बृजेश सिंह भदोरिया,लोकेश कावड़िया,, शिवनारायण चांडक एवं अनिल लुक्कड़ शिविर सहयोगी के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise