Adevertise
Top Stories
news-details
स्वास्थ्य

बस्तर अंचल में इस कार्डिएक कैथलैब की स्थापना से हृदय रोगियों को मिलेगी तत्काल सुविधा - दीपक बैज , सांसद बस्तर

इस सुविधा को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने एवं निरंतर आरंभ करने की कोशिश करे प्रबंधन - रेखचंद जैन, विधायक एवं संसदीय सचिव

संसद बस्तर दीपक बैज एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर शहर के एम पी एम अस्पताल में SMC एवं MPM अस्पताल द्वारा स्थापित कार्डिएक कैंथ लैब का उद्घाटन किया जिससे की अब बस्तर संभाग में भी एंजीयोप्लास्टी एवं एंजीयोंग्राफी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की बस्तर अंचल में जहां हृदय रोगियों के उपचार की सुविधा सीमित है इस केंद्र के खुल जाने से महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो जाएगी उन्होंने कहा की हार्ट अटैक के मामले में आरंभिक कुछ घंटे महत्वपूर्ण होते हैं परंतु हृदय रोगियों के उपचार के लिए सुविधाएं उपलब्ध ना होने से उन्हें विशाखापट्टनम या रायपुर ले जाना पड़ता है जिससे की मरीजों को सही समय पर उपचार नहीं मिल पाता है और नतीजतन मौत तक हो जाती है पर इस सुविधा के उपलब्ध होने से अब समय पर उपचार मिल सकेगा।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की प्रबंधन के द्वारा इस सुविधा को निरंतर करने तथा आयुष्मान कार्ड से जोड़ने की पहल करनी चाहिए जिससे की बस्तर जैसे अंचल के गरीब लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा इसके अलावा विभिन्न इस कार्डिएक कैथलैब को निरंतर चालू रखने की आवश्यकता है क्यौं की वर्तमान समय में जिस तरह से हृदय रोगियों की संख्या एवं हृदयाघात के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं वह चिंताजनक है तथा तत्पश्चात इलाज कराकर महत्वपूर्ण इंसानी जान को बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ डा सतीश सोमवंशी, डॉ एस एस मोहंती, वरिष्ठ पार्षद सुषमा कश्यप, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ, हेमू उपाध्याय, अवधेश झा,संतोष सिंह, ,ब्लाक अध्यक्ष सहदेव कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष लोहाण्डीगुडा योगेश बैज,इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,भवंर मौर्य,जोहन सुता, राकेश दास,अमित सेंगर, डॉ के के गुप्ता, डॉ विनय कच्छप, डॉ विरेन्द्र फादर टाम, फादर थामस ,फादर अब्बास समेत बड़ी संख्या में डाक्टर एवं सिस्टर्स उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise