Adevertise
Top Stories
news-details
स्वास्थ्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

अंतरराष्ट्रीय तम्बाकु निषेध दिवस पर संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर (छ.ग.)

रायपुर। अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर संकल्प सांस्कृतिक समिति के डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में साई संजीवनी हार्ट हॉस्पिटल नया रायपुर में संकल्प नशा मुक्ती केन्द्र स्टेट लेवल कॉर्डीनेटिंग एजेन्सी, आऊटडोर ड्रॉप इन सेन्टर, कम्युनिटी बेस्ट पीयरलेड इन्टरवेंशन के संयुक्त तत्वधान में तम्बाकु के दुष्प्रभाव व उपचार पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमें काउन्सलर अजय श्रीवास्तव ने समझाया कि तम्बाकु भारत के ज्यादातर लोगों में इस तरह मिल गया है कि सामान्यतः लोग इसे नशा मानते ही नही हैं, तम्बाकु के बने पदार्थ से कैन्सर का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं।
 मुख कैंसर व फेफड़ों के कैंसर ज्यादातर तम्बाकु के कारण ही होते हैं। छत्तीसगढ में गुडाखु के रूप में तम्बाकु का प्रचलन ज्यादातर महिलाओं में प्रचलित है, जो चिंता का विषय हैं। फिल्मी कलाकारों के द्वारा खुलेआम गुटखे का विज्ञापन देने से युवाओं पे इसका गलत प्रभाव साफ देखने को मिल रहा है। सौरभ तिवारी और हेमलाल नायक ने तम्बाकु से बचाव व उपचार कि जानकारी दी इस अवसर पर हॉस्पीटल में हार्ट के ऑपरेशन से स्वस्थ हो चुके बच्चों को जीवनदायिनी सर्टीफिकेट दिया गया तथा सांई संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा तम्बाकु पे रिसर्च किए गए आंकडे प्रस्तुत किए गए।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise