Adevertise
Top Stories
news-details
स्वास्थ्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा एमएमआई नर्सिंग महाविद्यालय में नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में संकल्प सांस्कृतिक समिति के निर्देशिका मनीषा शर्मा के निर्देशन में राज्य स्तरीय समन्वयक एजेंसी छत्तीसगढ़ के द्वारा एमएमआई नर्सिंग महाविद्यालय रायपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एमएमआई नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण व् सभी छात्रों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए।





साथ ही साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान का उददेश्य को उन तक पहुचाना और विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता प्रदान करना था इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्रों को नशे को ना कहना एवं वे कैसे नशे से दूर रह सकते है एवं अपने जीवन को कैसे बेहतर बना सकते है एवम भविष्य में उनके कार्य के दौरान अगर ऐसे कभी नशे से प्रभावित लोग आते है तो समाज के ऐसे व्यक्तियों तक कैसे सेवा प्रदान करना है एवम संकल्प सांस्कृतिक समिति व सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान न्यू दिल्ली द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम जैसे आउटरिच ड्रॉप इन सेंटर, कम्युनिटी बेस्ड पियर लेड इंटरवेंशन, एककीकृत नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र (IRCA) के बारे में जानकारी प्रदान की गई इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री अजय श्रीवास्तव (सीनियर काउंसलर IRCA ) श्री सागर शर्मा (परियोजाना समन्वयक ODIC ) लक्ष्मी नारायण देवांगन परियोजना समन्वयक( SLCA ) व विवेक वैष्णव (फील्ड ऑफिसर SLCA) के रूप में भूमिका अदा की व इस कार्यक्रम के सफल योगदान के लिए एमएमआई नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी रिसोर्स पर्सन व छात्र एवम छात्राओ का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise