Adevertise
Top Stories
स्वास्थ्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 11 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022 तक बंगिय समाज सभागार में प्रातः 6से 7:30 बजे तक योग विज्ञान प्राकृतिक चिकित्सा योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के अनन्य शिष्य पतंजलि योगपीठ से हरिद्वार से विशेष रूप से आमंत्रित स्वामी नरेंद्र देव महाराज द्वारा संचालित किया जावेगा,साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत ने षट्कर्म  पंचकर्म आदि क्रियाओं द्वारा प्राकृतिक तथा यौगिक उपचार शिविरार्थी को दिया जावेगा जिसमें औषधीय पेय तथा अंकुरित नाश्ता शिवीराथी के लिए उपलब्ध होगा इस शिविर में विशेष रुप से पेट के रोग  गैस एसिडिटी बवासीर भगंदर लीवर किडनी रोगों के साथ-साथ मूत्र व्याधि जोड़ों का दर्द सिर दर्द सर्दी खांसी उच्च आरोप अनिद्रा तनाव आदि रोग से पीड़ित व्यक्तियों को अधिकाधिक लाभ मिलेगा ।


 शिविर में भाग लेने हेतु पूर्व पंजीयन आवश्यक है। इस शिविर में सम्मिलित होने हेतु निम्न स्थानों में पंजीयन पत्र उपलब्ध होंगे  लुक्कड़  मेन रोड जगदलपुर ,पलक लेडीज वेयर वरिया साड़ी के सामने प्रतापगंज पारा ,अनन्या टाइटन गुरुनानक चौक तथा पतंजलि चिकित्सालय चांदनी चौक के पास जगदलपुर मैं जाकर अपना पंजीयन करावे।प्राकृतिक चिकित्सा उपचार में आने वाली सामग्री हेतु उपचार सहयोग  राशि ₹500 रखी गई है प्राकृतिक चिकित्सा संबंधित सामग्री तथा औषधि पेय, अंकुरित नाश्ता आदि शिविर स्थल पर उपलब्ध होगा। योग शिविर के दौरान अपने साथ योगा मेट, बिछोना नैपकिन आदि शिविराथी को साथ लाना होगा। 19 तारीख को योग शिविर का समापन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी की पावन उपस्थिति में शहीद पार्क मैं नगर के योग प्रेमियों के सानिध्य में किया जावेगा यह समापन शिविर सहित पार्क में प्रातः 6:00 से 7:30 तकिया जावेगा आप सभी से अपील है कि इस योग के प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान शिविर मैं भाग लेकर अपने शरीर रूपी धन को और उन्नत बनाएं और स्वस्थ रहे ।

पत्रकार वार्ता में प्राकृतिक चिकित्सा योग विज्ञान शिविर के आयोजन समिति के संरक्षक शिवनारायण चांडक अध्यक्ष अनिल लुकड, उपाध्यक्ष जय राम मनोज चंद्रा सहित संयोजक डॉ मनोज पानी की राय उपस्थित रहे यह जानकारी देते हुए पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी तथा आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी नवीन बोथरा जी ने अपील नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि करोना के पश्चात के कॉम्प्लिकेशंस अनेक लोगों में दिख रहे हैं उन सबके लिए यह शिविर परम लाभकारी है अतः अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में शीघ्र अपना पंजीयन सुनिश्चित करें।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise