Adevertise
Top Stories
news-details
स्वास्थ्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

मास्क लगाना फिर से शुरू कीजिए, दो गज दूरी बहुत है ज़रूरी, हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी किया पत्र:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर(21दिसंबर2022)। चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ऑफ चाइना ने इसके तेज़ी से फैलने की आशंका व्यक्त करते हुए सभी पड़ोसी देशों को आगाह किया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय सरकार ने इस बार पहले से ही एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने लेटर जारी कर गाइड लाइंस का पालन करने का निवेदन किया है। जारी पत्र के अनुसार दो गज की दूरी बनाकर रखिए, सेनेटाइजर का उपयोग करिए और मास्क ज़रूर से लगाए। हेल्थ मिनिस्ट्री के जारी पत्र को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि कोरोना वायरस का खतरा देश में भी बढ़ रहा है जिसको लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतना अति आवश्यक हो गया है। Thewatchmannews.in. आप सभी से निवेदन करता है कि जारी गाइड लाइंस का पालन करें।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise