Adevertise
Top Stories
news-details
स्वास्थ्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

प्रदेश में कोरोना ने फिर से पैर पसारे, 385 नए मरीजों की हुई पहचान व 01 की मौत, रायपुर, दुर्ग में सबसे अधिक मामले, 1900 एक्टिव केसेस:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। प्रदेश में कोरोना के 385 नए मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 162 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 01 मरीज की मौत हो गई है। जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें रायपुर से 69, दुर्ग से 53, धमतरी से 48, राजनांदगांव से 38, बिलासपुर से 27, बेमेतरा से 26, कोरबा से 24, जांजगीर-चांपा से 22, बालोद से 18, बलौदाबाजार से 17, रायगढ़ से 15, बलरामपुर से 12, मुंगेली से 11, महासमुंद से 09, सूरजपुर से 08, कोरिया से 07, सरगुजा से 05, जशपुर से 05, बस्तर से 04, कांकेर से 04, कबीरधाम से 03, गरियाबंद से 02, दंतेवाड़ा से 01 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 01 शामिल है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 56 हजार 904 हो गई है, जिसमें से 1900 एक्टिव मामला है। जबकि 11 लाख 40 हजार 959 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 14,045 मरीजों की जान चली गई है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise