Adevertise
Top Stories
news-details
स्वास्थ्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल





विभिन्न वार्डों में जागरूकता अभियान चलाकर मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया

भरी बरसात में सुबह से ही विभिन्न वार्डों में चलाया जागरूकता अभियान।

जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू ने बढ़ते मलेरिया एवं डेंगू के मरीजों को देखते हुए शहर के प्रवीर वार्ड ,कोहकापाल,विजय वार्ड , जवाहर नगर वार्ड में जागरूकता अभियान चलाया एवं मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया एवं मच्छरदानी का वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने वार्ड में जागरूकता अभियान चला कर मौसमी बिमारियों सहित मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस मौसम में पानी को जमने ना दें क्यौंकी जमे हुए पानी में मच्छर लार्वा देती है जिससे की यह बिमारी और फैलता है इसके अलावा पानी उबाल कर ही पिएं,बाहर का तला भुना हुआ भोजन ना करें एवं गरम भोजन का सेवन करें, मच्छरदानी लगाकर ही सोएं इन सब उपायों से इन बिमारियों पर काबू पाया जा सकता है।
महापौर सफीरा साहू ने कहा की मौसमी बिमारियों एवं मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम का पूरा अमला मैदान में है और सभी 48 पार्षद अपने अपने वार्ड में छिड़काव करवा रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील की इन बिमारियों पर काबू पाने के लिए निगम अधिकारियों के दिए निर्देश का पालन करें।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू,लोक निर्माण विभाग के सभापति यशवर्धन राव, निगम आयुक्त दिनेश नाग, कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता ,स्वच्छता विभाग प्रभारी हेमंत श्रीवास समेत नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise