Adevertise
Top Stories
news-details
स्वास्थ्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर  — आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा,जिसमें महारानी अस्पताल की खराब रखरखाव, स्टाफ की अनियमितता, साफ-सफाई की कमी और लैबों के समय पर न खुलने के मुद्दों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।




पार्टी के नेता  समीर खान ने कहा, "महारानी अस्पताल में मरीजों को उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अस्पताल की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं है और स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, लैबें सही समय पर नहीं खुलतीं, जिससे मरीजों की जांच में देरी हो रही है।"



आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे इस मुद्दे का संज्ञान लें और तुरंत कार्रवाई करें ताकि मरीजों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। पार्टी ने यह भी कहा कि वे भविष्य में इस मुद्दे की निगरानी करेंगे और जरूरत पड़ने पर फिर से हस्तक्षेप करेंगे।

आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाएं और समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करें।


  कार्यकर्म में उपस्थित लोगो के नाम.
समीर खान,राकेश कश्यप, शिव सर्णकार, उत्तम कुमार नाग , कपिल ठाकुर, ईश्वर कश्यप, विवेक पटक, श्री राम कर्मा, गोपाल कश्यप, आरती पटनायक, और भी साथी उपस्थित थे....

You can share this post!

Related Posts
Adevertise