Adevertise
Top Stories
news-details
शिक्षा एवं रोज़गार
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

*जांजगीर-चांपा जिले मे विश्वविद्यालय की माँग को लेकर अपर संचालक एवम कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन* 
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

जांजगीर/चांपा।मंगलवार को टीसीएल कॉलेज पहुँचे बिलासपुर विश्विद्यालय कुलसचिव एवम अपर संचालक उच्च शिक्षा, को छात्र छात्राओ ने घेर लिया एवम छात्र नेता निखिल दिव्य तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आकाश तिवारी द्वारा छात्रो का पक्ष रखते हुए जांजगीर चांपा जिले के लिए पृथक विश्विद्यालय की मांग पर अड़ गए, तथा इस हेतु ज्ञापन भी  सौपा, जिसमे उल्लेख करते हुए बताया की अविभाजित जांजगीर चांपा मे 17 शासकीय, 30 आशासकीय 20 बीएड महाविद्यालय संचालित है जिसमे लगभग 80000 हजार से ज्यादा विधार्थी अध्ययनरत है, जिन्हे यहाँ विश्विद्यालय न होने के वजह से आवागमन से लेकर अन्य छोटे मोटे कार्यो के लिए निरंतर परेशानियो का सामना करना पढ़ रहा है, जिले के सभी महाविधालयो के छात्रो की लंबे समय से जांजगीर चांपा जिले के लिए पृथक विश्विद्यालय की मांग की जाती रही है, जिसे ध्यान मे रखते हुए शीघ्र छात्र हित मे निर्णय लेने की मांग की गई। जिस पर कुलसचिव बिलासपुर विश्विद्यालय तथा अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्र हित मे की जा रही इस मांग की प्रशंसा की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।


ज्ञापन सौपने वालो मे नवागढ कालेज से छात्र नेता सत्येंद्र सूर्या, पामगढ़ कालेज से लिंकन रात्रे, छात्र नेता जितेंद्र दिनकर ज्वाजल्यादेव कन्या महा. से भारती देवांगन, अभिलाश गढ़ेवाल, एम एम आर कालेज से आशीष कसेर संजीव साहू, राहुल खरे सहित छात्र छात्रा  उपस्थित थे l

You can share this post!

Related Posts
Adevertise