Adevertise
Top Stories
news-details
शिक्षा एवं रोज़गार
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

स्थाई करण, वेतन वृद्धि से महत्वपूर्ण मुख्यमंन्त्री, मुख्य सचिव को लिखा पत्र :-दै .श्र. मोर्चा 
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर (छ.ग.)
रायपुर । बिना नियुक्ति पत्र वाले 36 हजार दैनिक श्रमिक पूर्णकालिक, तृतीय चतुर्थ श्रेणी के समकक्ष कार्यरत, राजकोषीय खाते से श्रमायुक्त दर, कलेक्टर दर वेतन प्राप्त करने वाले उच्च कुशल, कुशल, अर्ध कुशल, अकुशल के संगठन सर्व विभागीय श्रमआयुक्त कलेक्टरदर श्रमिक मोर्चा द्वारा  राज्यपाल, मुख्यमंन्त्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए समय मांगा गया है, व्यस्तता में समय प्रदान न कर पाने की स्थिति में, एक बिंदु का सुझाव मांग लिखित रूप में ज्ञापन में दिया। ज्ञात हो कि उप मुख्यमंत्री महोदय का बयान विगत दिवस मीडिया में सामने आया था कि दिनांक 6 अक्टूबर के कैबिनेट में मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री जी द्वारा कर्मचारी संगठनों से चर्चा करने हेतु निर्देश दिए गए है। 
इस वजह से ही दैनिक श्रमिक मोर्चा, जो कि दैनिक वेतन भोगी, आकस्मिकता निधि/कार्यभारित के अंतर्गत नही आने वाले, बिना नियुक्ति पत्र के श्रमिकों का एक मात्र संगठन है। उनके संगठन द्वारा बिना कोई वेतन वृद्धि, देय वेतन मान में, शून्य वर्ष बन्धन, शून्य वित्तीय भार का अनुकम्पा, वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता, ओपीएस  सुविधा स्थाई करण तिथि से प्रथम नियुक्ति दिनांक मकन्टे विदित हो फ़रवरी 2023 से बिना नियुक्ति पत्र वालों के नियमितीकरण पर सुप्रीम कोर्ट ने मनाही का निर्णय दिया है। ज्ञापन पत्र को विस्तार से यहां से पढ़ सकते हैं।




You can share this post!

Related Posts
Adevertise