Adevertise
Top Stories
news-details
शिक्षा एवं रोज़गार
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

व्यापमं ने जारी किया पटवारी परीक्षा के मॉडल आंसर, 18 मई तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति…

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के मॉडल आंसर जारी कर दिए गए हैं। व्यापम ने शुक्रवार को मॉडल आंसर जारी किया है। वहीं इस मॉडल आंसर पर दावा-आपत्ति 18 मई तक किये जा सकेंगे।
गौरतलब है कि, व्यापम ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत 301 पटवारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए थे। पटवारी की परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजीत की गई थी। इसके बाद 13 मई को इसके मॉडल आंसर जरी कर दिए है। वहीं दावा-आपत्ति 18 मई तक किया जा सकता है।
दावा-आपत्ति के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में व्यापमं के ऑफिस में जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा डाक या व्यापमं के पोर्टल में ऑनलाइन आपत्ति व्यक्त की जा सकती है। उम्मीदवार व्यापमं द्वारा जारी मॉडल आंसर व्यापम की अधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise