Adevertise
Top Stories
news-details
शिक्षा एवं रोज़गार
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

सैंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 18 व 19 नवंबर को:-डॉ.कुलदीप दुबे(प्राचार्य)

आशीष तिवारी उप-संपादक
 Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। राजधानी रायपुर के सैंट विंसेंट पैलौटी महाविद्यालय में "नेक स्पॉन्सर, नेशनल सेमिनार" का आयोजन 18 व 19 नवंबर को किया जा रहा है  , जिसका विषय 
NEP 2020 : *Multidisciplinary education and Holistic Development* (बहु विषयक शिक्षा एवं समग्र विकास-एक गुणवत्ता परक पहल) 
विषय में चर्चा होगी ! सेमिनार के संयोजक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने बताया की वर्तमान समय में "नई शिक्षा नीति" बहुत ही जल्द प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में लागू होने वाली है, उसी के ऊपर मंथन एवं जागरूकता के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि *प्रो. अरुणा पलटा* "वाइस चांसलर हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग" होंगी।
प्रथम दिवस कार्यक्रम में  प्रमुख वक्ता के रूप में प्रोफेसर *बलदेव भाई शर्मा* कुलपति  कुशाभाऊ  ठाकरे जर्नलिज्म ,मास कम्युनिकेशन यूनिवर्सिटी रायपुर)
विषय - "नई शिक्षा नीति - राष्ट्रीयता की पोषक"
द्वितीय सेशन *डॉ. एस .श्रीनिवास*, (डिप्टी एडवाइजर NAA , बेंगलुरू कर्नाटक)
विषय -"Research and Innovation in the Light of NEP - 2020 : for Assessment".
दूसरे दिन,*डॉ.संजय कवीश्वार* डीन (आर टी एम नागपुर यूनिवर्सिटी) 
विषय - "Creating Vibrant Ecosystem for Holistic Development of Learners."
प्रोफेसर *ए.के. गुप्ता* (पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर ) जी मुख्य वक्ता होंगे
इनका विषय - "NAAC Revised Accreditation Framework" है
संगोष्ठी समन्वयक उप प्राचार्य  डॉ.जी पदमा गौरी, आयोजन सचिव  "IQAC Coordinator" श्रीमती पूजा राठी   एच ओ डी कंप्यूटर साइंस, ने बताया कि सेमिनार में छत्तीसगढ़ सहीत अन्य राज्यों के अध्यापक गण, रिसर्च स्कॉलर ,छात्र- छात्राओं के बड़ी संख्या में  रजिस्ट्रेशन हो चुके है, स्पॉट  रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise