Adevertise
Top Stories
news-details
शिक्षा एवं रोज़गार
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आकाश तिवारी के नेतृत्व मे विधि के छात्रो ने सौंपा प्रभारी रजिसट्रार को ज्ञापन :-
आशीष तिवारी उप संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)

जांजगीर/चांपा।शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए एल एल एम के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र छात्राओ ने सोमवार को विश्वविद्यालय मे जमकर नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा मचाया, 
‌ज्ञात हो पिछले दिनों हुई विधि की परीक्षाओं के जारी परिणामों मे एल एल एम के प्रथम वर्ष के 30 मे से 29 तथा अंतिम वर्ष के 20 मे से 20  विधार्थियो को फेल कर दिया गया है।
‌ छात्रो का आरोप है की पेपर जाँच करने मे घोर लापरवाही बरती गयी है, सही तरीके से एग्जाम दिलाने के बाद भी जबरन बच्चों को फेल किया गया है, साथ ही उन्हे रि चेकिंग व Atkt जैसे सुविधाओं से भी उन्हे वंचित रखा जा रहा है, 
‌ज्ञापन सौपने मे मुख्य रूप से छात्रो का नेतृत्व कर रहे टीसीएल महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आकाश तिवारी ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा की नियमो को ताक पर रख कर स्नात्कोत्तर लेवल के बच्चों की कॉपी स्नातक स्तर के निजी महाविद्यालय के कर्मचारियो को सौपीं गयी, जबकि टीसीएल के अनुभवी प्रोफेसरों को नजरंदाज किया परिणामस्वरूप अधिकांश छात्र छात्राएं फेल हो गयी, 
‌एल एल एम मे Atkt, रि चेकिंग, मॉडल आंसर, सहित दोबारा से कपियो की माँग को लेकर सभी ने कुलपति के नाम, प्रभारी  रर्जिस्ट्रार को ज्ञापन सौप 1 हफ्ते के भीतर संतोषप्रद कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
‌ज्ञापन सौपने वालो मे प्रमुख रूप से
‌कमल सिंह मरावि, खिलेश्वर कटकवार ,शिवकुमार साहू,  निशा पासवान, राजलक्ष्मी राजमाला, गीता दास, प्रीति चौधरी, छत राम साहू, अजय चौहान, नवोदय सिंह, प्रिया सिंह सहित सभी एल एल एम के  छात्र छात्राए उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise