Adevertise
Top Stories
news-details
शिक्षा एवं रोज़गार
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




रेलवे कालोनी स्कूल बोधघाट में विधायक निधि से 5 लाख के सांस्कृतिक मंच की घोषणा की

विभिन्न स्कूलों में सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत 192 साइकिल वितरण किया गया

जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने हायर सेकंडरी स्कूल रेलवे कालोनी, धरमपुरा,तितिरगांव एवं कुरंदी में 192 छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण किया।

छात्र छात्राओं को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकें वितरित किया एवं प्राविण्य सुची में आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया

संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के हायर सेकंडरी स्कूल तितिलगांव में 50 हायर सेकंडरी स्कूल कुरंदी में 28 हायर सेकंडरी स्कूल धरमपुरा में 76 एवं हायर सेकंडरी स्कूल रेलवे कालोनी स्कूल में 38 छात्राओं को साइकिल वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम एवं उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के माध्यम से आज शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आ रहा है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है की जो भी बच्चे प्रावीण्य सुचि में स्थान बनाने में सफल होंगे उन्हें हेलीकॉप्टर से घुमाएंगे मैंने भी घोषणा की है की मेरे विधानसभा क्षेत्र का कोई भी बच्चा छत्तीसगढ़ की प्राविण्य सुची में स्थान प्राप्त करता है तो 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा की पिछले दो साल कोरोनावायरस संक्रमण के कारण नियमित पढ़ाई नहीं हो पाई थी पर अब नियमित पढ़ाई आरंभ हो गई है तो शिक्षा की गुणवत्ता को कायम रखने का प्रयास करें उन्होंने शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को कैरियर गाइडेंस शिविर लगाकर बच्चों के रुचि अनुसार कैरियर गाइडेंस करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में अब चार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जगदलपुर, धरमपूरा ,नानगूर एवं दरभा में आरंभ हो गया है जिससे की इस क्षेत्र के बच्चों को भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सकेगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, पार्षद इमरान खान, मनोनीत पार्षद एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज उप खंड अधिकारी भारती देवांगन लखेश्वर बघेल प्राचार्य कुरंदी,तितिरगांव वंदना भदौरिया, रेलवे स्कूल लाल वर्मा, धरमपूरा ब्यूटी जायसवाल, देशवंत पानीग्राही,अनंत प्रसाद पानीग्राही, दुर्गा प्रसाद जोशी,खीरमनी कश्यप,भानूमति,गंगाधर,अनादि मिश्रा, निवेदिता पाल, तुलाराम,हितेन्द्री ठाकुर तरुणलता समेत शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise